आइएसएम कुलपति ने की प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक वरीय संवाददाता, धनबादविभावि में होने वाले तमाम रिजल्ट में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा. शनिवार की रात आइएसएम गेस्ट हाउस में प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में ये संकेत दिये. उन्होंने बताया कि धनबाद में विवि का क्षेत्रीय कार्यालय का विधानसभा चुनाव के बाद चिह्नित जगहों में से एक का चयन कर कार्यान्वयन शुरू कर दिया जायेगा. दो से तीन माह के अंदर कार्यालय चालू करने की तैयारी है. इसके लिए मैन पावर को शॉट आउट करने के मुद्दे पर बैठक में चर्चा हुई. क्षेत्रीय कार्यालय में विवि के अलावा कॉलेजों से भी कुछ कर्मियों को लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अगले सत्र से यूजी में लागू होने जा रहे सेमेस्टर सिस्टम के लिए कॉलेजों से उनकी समस्याएं पूछी जा रही है, ताकि उसका निष्पादन किया जा सके. सिर्फ परीक्षा नहीं क्लास भी हो : कुलपति ने बताया कि पूरा साल परीक्षा में गुजारने की परंपरा को समाप्त की जायेगी. परीक्षा को टाइम बांड किया जायेगा, ताकि ठीक ढंग से क्लास हो सके. नये सिस्टम कम मेन पावर पर भी बेहतर करने की कोशिश होगी. साथ ही आधारभूत संरचना बढ़ाने पर भी काम हो रहा है. नैक की कसौटी पर उतरेंगे संबद्ध कॉलेज भी : कुलपति ने बताया कि अंगीभूत कॉलेज के बाद अगला कदम संबद्ध कॉलेजों में नैक एक्रिडिटेशन कराने की होगी. व्हाट्सएप व ट्व्टिर पर होंगे विवि व कॉलेज : फेस बुक के साथ-साथ व्हाट्सएप व ट्विटर पर भी विवि व कॉलेज होंगे, ताकि कार्य में अधिक से अधिक पारदर्शिता आये तथा लाभ हर किसी को मिल सके. बैठक में जिले के तमाम अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य शामिल थे.
विभावि में रिजल्ट के लिए लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम
आइएसएम कुलपति ने की प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक वरीय संवाददाता, धनबादविभावि में होने वाले तमाम रिजल्ट में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा. शनिवार की रात आइएसएम गेस्ट हाउस में प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में ये संकेत दिये. उन्होंने बताया कि धनबाद में विवि का क्षेत्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement