धनबाद : हीरापुर की दीपिका (काल्पनिक नाम) को नेट पर चैटिंग करना महंगा पड़ा. सितंबर 2012 में उसने चैटिंग कर कतरास के युवक विक्की दत्ता से दोस्ती की थी. विक्की ने दीपिका से मिलकर उसका सिम कार्ड ले लिया.
धीरे-धीरे वह दीपिका को ब्लैक मेल करने लगा. वह दो बच्चों की मां है. पति प्राइवेट कार्य करते हैं. इसी बीच दीपिका के पति ने उसे फोन से बातें करते पकड़ लिया. उसने पत्नी को डांटा और मोबाइल छीन लिया. इस बात से आक्रोशित होकर दीपिका महिला थाना पहुंच गयी.
परिवारवालों द्वारा लाख समझाने के बाद भी दीपिका कहती रही वह विक्की का पता नहीं जानती है. परिवारवालों को डर है वह विक्की के साथ मिल कर किसी की भी हत्या करा सकती है. जबकि दीपिका का कहना है वह मान रही है कि उससे बड़ी भूल हुई है. उसकी गलती को माफ कर उसे फिर से परिवार में शामिल किया जाये. परिवारवाले उसे स्वीकारना नहीं चाह रहे हैं.