संवाददाता. धनबादडीएसइ बांके बिहारी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को भी सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस बैठक में गुरुवार को अनुपस्थित रहे 38 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों (एचएम) को आने को कहा गया था. हालांकि दूसरे दिन केवल 35 एचएम आये और 13 एचएम अनुपस्थित रहे. समीक्षा में पता चला कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठेठाटांड़ टुंडी में 39 लाख 33 हजार रुपये चहारदीवारी के लिए मिले थे. इसमें दस लाख 95 हजार रुपये में स्कूल की चहारदीवारी बनायी गयी. जबकि करीब 28 लाख रुपये से दूसरी जगह पर चहारदीवारी निर्माण करा दी गयी. हालांकि प्रधानाध्यापक ने संबंधित भूमि को स्कूल का जमीन बताया है और कहा है कि उसका इस्तेमाल खेल के मैदान के रूप में होता है. कुल करीब दस एकड़ भूमि में चहारदीवारी निर्माण की बात कही जा रही है. इसको लेकर संबंधित एचएम को अतिरिक्त राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं नया प्राथमिक विद्यालय, आंबेडकर नगर में चार लाख 66 हजार रुपये की गड़बड़ी का आरोप है, जिसे भी वापस करने को कहा गया है. संबंधित प्रधानाध्यापकों पर राशि नहीं जमा करने के एवज में प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है.
BREAKING NEWS
समीक्षा बैठक में दो स्कूलों में मिली गड़बड़ी
संवाददाता. धनबादडीएसइ बांके बिहारी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को भी सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस बैठक में गुरुवार को अनुपस्थित रहे 38 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों (एचएम) को आने को कहा गया था. हालांकि दूसरे दिन केवल 35 एचएम आये और 13 एचएम अनुपस्थित रहे. समीक्षा में पता चला कि उत्क्रमित मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement