28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी के हर विभाग से मांगा गया अटेंडेंस

कुलपति से सहमति ले टीसी काटने की तैयारी वरीय संवाददाता धनबाद . इंटरनल परीक्षा के लिए सिफारिश की आदत को जड़ से खत्म करने के लिए इस बार कॉलेज ने अटेंडेंट्स के लिए सख्त रुख अपना लिया है. नामांकन लेकर क्लास से गायब रहने वाले छात्रों का अटेंडेट्स प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने खुद चेक […]

कुलपति से सहमति ले टीसी काटने की तैयारी वरीय संवाददाता धनबाद . इंटरनल परीक्षा के लिए सिफारिश की आदत को जड़ से खत्म करने के लिए इस बार कॉलेज ने अटेंडेंट्स के लिए सख्त रुख अपना लिया है. नामांकन लेकर क्लास से गायब रहने वाले छात्रों का अटेंडेट्स प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने खुद चेक करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को पीजी के तमाम विभागों से छात्रों के अटेंडेंट्स मांगा गया है. क्या है स्थिति : पीजी के क्लास में भी अब छात्रों की उपस्थिति निराशाजनक देख कुछ टीचर्स ने प्राचार्य से इस आशय की शिकायत की. इसी आलोक में प्राचार्य ने यह कदम उठाया है. जानकार सूत्रों का कहना है कि दो-तीन विषयों को छोड़ अधिकांश विषयों में कमोवेश यही स्थिति है. क्लास से गायब रहने वाले यही स्टूडेंट्स सूचना के अभाव में इंटरनल परीक्षा भी नहीं दे पाते फलत: इन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से रोकना कॉलेज की मजबूरी हो जाती है. यह भी है वजह : 23 को नैक की टीम आने वाली है कहीं उसने अटेंडेंट्स चेक कर दिया तो क्या होगा यह भय हो गया है कॉलेज को. ऐसे समय रहते स्थिति सुधार की कवायद हो रही है. क्लास से गायब रहने वालों की टीसी कटेगी : प्राचार्य प्राचार्य डॉ वर्मा ने बताया कि प्रथम व चतुर्थ सेमेस्टर में अटेंडेंस की निराशाजनक स्थिति को देखते हुए फैसला लिया गया है इन छात्रों का टीसी देकर कॉलेज उनसे मुक्त हो जायेगा. टीसी काटने से पहले कुलपति से भी सहमति ले ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें