धनबाद: पुराना बाजार से होकर रास्ता निकाले जाने का विरोध शुरू हो गया है. पुराना बाजार के व्यवसायी इसके खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. इसके 150 साल के अस्तित्व को बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.
इसको लेकर शुक्रवार को पुराना बाजार के व्यवसायियों ने पंपलेट अभियान शुरू किया. व्यवसायियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन दक्षिणी छोर को पुराना बाजार मुख्य सड़क से जोड़ रहा है. अगर ऐसा हुआ तो पुराना बाजार, रतनजी रोड, स्टेशन रोड, दरी मोहल्ला, बैंक रोड में ट्रक, बस, ट्रेकर, टैक्सी और टेंपो का जमावड़ा लग जायेगा. हर समय जाम की स्थिति रहेगी. असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जायेगा.
पहले से ही ट्रैफिक की समस्या से यहां के व्यवसायी जूझ रहे हैं. पूरा व्यवसाय चौपट हो जायेगा. डीएवी मैदान के बगल से पुराना बाजार फाटक होते हुए नये स्टेशन परिसर तक सड़क बनाने का सुझाव दिया गया.