24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक जवान के परिजनों से मिले डीजीपी

सड़क दुर्घटना में मारे गये जवान को दी गयी श्रद्धांजलिचित्र परिचय: 3. परिजनों को ढाढ़स बंधाते डीजीपीगिरिडीह. सड़क हादसे में मृत जवान को श्रद्धांजलि देने राज्य के डीजीपी राजीव कुमार शुक्रवार की सुबह गिरिडीह पहुंचे. श्री कुमार पुलिस लाइन गये. यहां मृत जवान को पुलिस अधिकारियों व जवानों ने श्रद्धांजलि दिया गया. इस दौरान डीजीपी […]

सड़क दुर्घटना में मारे गये जवान को दी गयी श्रद्धांजलिचित्र परिचय: 3. परिजनों को ढाढ़स बंधाते डीजीपीगिरिडीह. सड़क हादसे में मृत जवान को श्रद्धांजलि देने राज्य के डीजीपी राजीव कुमार शुक्रवार की सुबह गिरिडीह पहुंचे. श्री कुमार पुलिस लाइन गये. यहां मृत जवान को पुलिस अधिकारियों व जवानों ने श्रद्धांजलि दिया गया. इस दौरान डीजीपी श्री कुमार ने मृत जवान गौतम झा के परिजनांे से मुलाकात की और परिजनों का ढाढ़स बंधाया. श्री कुमार ने दु:ख की इस घड़ी में पुलिस महकमा के उनके साथ होने का भरोसा दिया. विदित हो कि गुरुवार को डुमरी थानांतर्गत घुटवाली में सड़क हादसे में पुलिस जवान गौतम झा की मौत हो गयी थी. स्व. झा डीजीपी के बॉडी गार्ड भी थे. गुरुवार को वे एक बोलेरो से अपने रिश्तेदार के यहां देवघर जा रहे थे. डुमरी-बेरमो पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना में पुलिस जवान गौतम झा की मौके पर ही मौत हो गयी. शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद पुलिस लाइन में मृत जवान को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान डीजीपी श्री कुमार के अलावा, एसपी क्रांति कुमार, एएसपी कुणाल, एसडीपीओ राजकुमार मेहता, डीएसपी शंभु कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक एबी पांडेय, सार्जेंट मेजर जेपी नाग, मुफस्सिल थाना प्रभारी आरके राणा, नगर थाना प्रभारी केएन सिंह, अनि विमलनंदन सिन्हा, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन गिरिडीह के अध्यक्ष बबलू पासवान, मंत्री नागेन्द्र दुबे, कोषाध्यक्ष अमित मेहता, संयुक्त मंत्री एकराम अंसारी, केन्द्रीय मंत्री राजकुमार शर्मा, अंकेक्षक संदीप नाग, पवन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें