टुंडी: दक्षिणी टुंडी में कलाली मोड़ होते हुए गोसाईंडीह जा रही एक महिला को बंधक बना कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना रविवार की है. महिला गोविंदपुर के घोड़ा मुरगा से अपने नैहर गोसाईंडीह जा रही थी.
इसी क्रम में अकेली देख वहीं का आनंद गोसाईं उसे जबरन खींच कर जोरिया के पास ले गया और बंधक बना दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आनंद महिला को रोती-बिलखती छोड़ कर फरार हो गया. बाद में पीड़िता किसी प्रकार बंधन मुक्त हो अपने घर पहुंची तथा परिजन को आपबीती सुनायी.
मामले में रविवार को पंचायत बैठी, लेकिन इसमें कोई फैसला नहीं हुआ. इसके बाद पीड़िता सोमवार को टुंडी थाना पहुंच मामले की प्राथमिकी दर्ज करवायी. दुष्कर्मी फरार बताया जाता है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेजा गया है.