धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करने की अपील की है.
सोमवार को समाहरणालय में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक में डीसी ने कहा कि मतदाता सूची में शत – प्रतिशत फोटो मजर्र जरूरी है. मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन एक मई को होगा.
31 मई तक दावा व आपत्ति प्राप्त की जायेगी. 26 जून तक दावा आपत्ति के निस्तारण की अंतिम तिथि होगी. साथ ही एक जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. डीसी ने इस दौरान बीएलओ को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया.