धनबाद: एक लावारिस अटैची ने सोमवार को पुलिस को देर तक परेशान रखा. बाद में खोदा पहाड़, निकली चुहिया की उक्ति चरितार्थ हुई.
हुआ यह कि सोमवार को किसी ने बरटांड़ स्थित मोबाइल दुकान में अपनी अटैची छोड़ दी. दुकानदार ने टाइगर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने अटैची जब्त कर धनबाद थाना के सुपुर्द कर दिया. धनबाद थानेदार ने इसकी सूचना तुरंत मेटल डिटेक्टिव टीम को दी. जांच-पड़ताल के बाद ताला खोलने वाला को बुलाया गया और अटैची को खोला गया.
अटैची खोलते समय अज्ञात भय से कुछ लोग पीछे हट गये. जब अटैची खुली तो उसमें कपड़ा व डायरी मिली. डायरी में फोन नंबर के माध्यम से पता चला की डायरी गोड्डा निवासी किसी सोरेन की है और वह दो दिन पहले गुजरात गये हैं.