संवाददाता. धनबादशिक्षक नेता नीलकंठ मंडल बुधवार को सुनवाई के लिए हाजिर नहीं हो सके. उन्हें गुरुवार तक चुनाव प्रशिक्षण में लगाया गया है. हालांकि उन्होंने मामले को लिखित रूप से स्पष्ट करने का दावा किया है. सनद हो कि श्री मंडल से डीएसइ बांके बिहारी सिंह सिंह ने स्पष्टीकरण पूछते हुए साक्ष्य के साथ बुधवार को उपस्थित होने का आदेश दिया था. इस दिन मामले की सुनवाई होनी थी. श्री मंडल पर अपने सेवाकाल के दरम्यान नियमित डिग्री लेने आदि का आरोप है. मामले में पीके राय कॉलेज प्रबंधन एवं पिंड्राजोरा स्थित प्रशिक्षण केंद्र को भी पत्र लिखा गया था.विधि सम्मत होगी कार्रवाई ”अब श्री मंडल पर एक और आरोप जुट सकता है. उनके जवाब का बिना इंतजार किये सीधा कार्रवाई या निर्णय हो सकता है. पूरा प्रकरण अब जांच का विषय बन गया है, जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. बांके बिहारी सिंह, डीएसइप्रमाण-पत्र जाली है तो एफआइआर करेंवर्ष 1987 में उच्च न्यायालय मामले में अपना निर्णय दे चुका है. इस निर्णय के विरुद्ध कोई कार्रवाई न्यायालय की अवमानना होगी. मेरा कोई भी प्रमाणपत्र जाली है तो मेरे ऊपर एफआइआर करें और अगर नहीं तो बेवजह बदनाम नहीं किया जाये. गुरुवार तक चुनाव प्रशिक्षण में रहूंगा, इसलिए बुधवार को उपस्थित नहीं हो सका. वैसे सभी मामलों को स्पष्ट कर दिया गया है. एनके मंडल, जिलाध्यक्ष, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ
सुनवाई में हाजिर नहीं हो पाये शिक्षक नेता एनके मंडल
संवाददाता. धनबादशिक्षक नेता नीलकंठ मंडल बुधवार को सुनवाई के लिए हाजिर नहीं हो सके. उन्हें गुरुवार तक चुनाव प्रशिक्षण में लगाया गया है. हालांकि उन्होंने मामले को लिखित रूप से स्पष्ट करने का दावा किया है. सनद हो कि श्री मंडल से डीएसइ बांके बिहारी सिंह सिंह ने स्पष्टीकरण पूछते हुए साक्ष्य के साथ बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement