धनबाद. जमशेदपुर व सिमडेगा ने डीसीए की मेजबानी में यहां चल रहे जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज कर पूरे अंक अर्जित किये. नेहरू स्टेडियम में खेले गये मैच में जमशेदपुर ने वेस्ट सिंहभूम को 74 रनों से हराया. जमशेदपुर ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाये. मोनिक मुर्मू ने नाबाद 72, रिनी वर्मन ने 37 व साबरी चटर्जी ने 13 रन बनाये. वेस्ट सिंहभूम की ओर से प्रिया ने 3 रन देकर दो तथथिकरण ने एक विकेट लिये. जवाब में वेस्ट सिंहभूम की टीम 34.2 ओवर में 90 रन ही बना सकी. प्रियंका ने 29, रोशनी ने 20 व मनोरमा ने 11 रन बनाये. जमसेदपुर की ओर से साबरी चटर्जी ने 14 रन देकर तीन तथा अभिसारिका व ममता नो दो- दो विकेट लिये. मोनिका को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. टाटा स्टेडियम में खेले गये मैच में सिमडेगा ने मेजबान धनबाद को पांच विकेट से हराया. धनबाद ने पहले खेलते हुए 38.2 ओवर में 126 रन बनाये. नीलम यादव ने 57, रूमा महतो ने 16 व रीता यादव ने 12 रन बनाये. सिमडेगा की ओर से पूजा नायक ने 20 रन देकर पांच तथा दिव्या बरूआ व आरती सिंह ने दो- दो विकेट लिये. जवाब में सिमडेगा ने 26.2 ओवर में पांच विकेट पर आवश्यक रन बना लिये. अन्ना डुंगडुंग ने नाबाद 42, आरती सिंह ने 28 व रोशनी एक्का ने 28 रन बनाये. धनबाद की ओर से रूमा महतो व सुनीता कुमारी ने दो- दो विकेट लिये. पूजा नायक को वूमैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
BREAKING NEWS
जमशेदपुर व सिमडेगा विजयी
धनबाद. जमशेदपुर व सिमडेगा ने डीसीए की मेजबानी में यहां चल रहे जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज कर पूरे अंक अर्जित किये. नेहरू स्टेडियम में खेले गये मैच में जमशेदपुर ने वेस्ट सिंहभूम को 74 रनों से हराया. जमशेदपुर ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में चार विकेट पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement