धनबाद: राज्य के खनन सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने अगिA एवं भू-धंसान क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के काम में तेजी लाने के लिए जेआरडीए ( झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार ) की प्रशासनिक संरचना में बदलाव के निर्देश दिये हैं. उन्होंने इसके लिए सीइओ, प्रशासनिक प्रमुख और अन्य पदाधिकारियों की बहाली करने को भी कहा है.
श्री वर्णवाल ने कहा है कि जेआरडीए में जितने भी अधिकारी हैं, वे सभी दो से तीन पद पर पहले से हैं. इसीलिए वे उतना समय नहीं दे पाते. लिहाजा पुनर्वास काम में जो तेजी होनी चाहिए थी, वह नहीं हो पा रही है. श्री वर्णवाल ने अब इसमें तेजी लाने के लिए हर माह समीक्षा बैठक करने की बात कही. उन्होंने सीइओ सहित अन्य पदाधिकारियों की बहाली के लिए दस जून को रांची में जेआरडीए की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिये. इधर जेआरडीए ने प्रशासनिक प्रमुख की बहाली के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. अब तक सात लोगों ने आवेदन भी दिया है.
अभी कौन-कौन पदाधिकारी : नीतीन मदन कुलकर्णी(आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर), चेयरमैन, प्रशांत कुमार( उपायुक्त), प्रबंध निदेशक , रतन कुमार गुप्ता, डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, गोपालजी, आरएंडआर .
और कितने की होनी है बहाली : मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी( सीइओ), प्रशासनिक प्रमुख, दो जूनियर इंजीनियर, एक दंडाधिकारी, एक विधि पदाधिकारी, एक डीएसपी स्तर का पदाधिकारी.
कहां है पेच : जेआरडीए की स्थापना 31 दिसंबर, 2004 को हुई थी. इन अधिकारियों की अलग से बहाली के लिए बायलॉज में संशोधन करना होगा. प्रबंध पर्षद की बैठक बुलाकर फिर से इस पर निर्णय लेना होगा. प्रशासनिक प्रमुख के लिए आवेदन भी लेने का काम शुरू हो चुका है, लेकिन इस पद पर बहाली के लिए इंटरव्यू कौन लेगा, यह भी कहीं तय नहीं हुआ है.