सीनियर महिला क्रिकेटधनबाद. जमशेदपुर व वेस्ट सिंहभूम ने डीसीए की मेजबानी में यहां चल रहे अंतर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रमश: सिमडेगा व धनबाद को हरा दिया. डिगवाडीह में खेले गये मैच में जमशेदपुर ने सिमडेगा को आठ विकेट से हराया. पहले खेलते हुए सिमडेगा ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन बनाये. आरती सिंह ने 73 व रोशनी एक्का ने 50 रन बनाये. जमशेदपुर की ओर से मोनिका व रीना सिंह ने एक- एक विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर ने 31.1 ओवर में दो विकेट पर आवश्यक रन बना लिये. रीना सिंह ने नाबाद 88 व मोनिका मुर्मू ने 23 रन बनाये. दिव्या बरूआ व आरती ने एक- एक विकेट लिए. नेहरू स्टेडियम में खेले गये एक अन्य मैच में वेस्ट सिंहभूम ने धनबाद को पांच विकेट से हराया. धनबाद ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में आठ विकेट पर 104 रन बनाये. नीलम यादव ने 31, सुप्रिया सालोनी ने 11 व लक्ष्मी मुर्मू ने 10 रन बनाये. वेस्ट सिंहभूम की ओर से किरण लकड़ा ने चार देकर चार व मनोरमा टोप्पो 14 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में वेस्ट सिंहभूम ने 30.1 ओवर में पांच विकेट पर आवश्यक रन बना लिये.प्रियंका ने नाबाद 39 रन बनाये. रूमा महतो ने 20 रन देकर तीन तथा अंजली व पूजा ने एक- एक विकेट लिये.
जमशेदपुर व वेस्ट सिंहभूम विजयी
सीनियर महिला क्रिकेटधनबाद. जमशेदपुर व वेस्ट सिंहभूम ने डीसीए की मेजबानी में यहां चल रहे अंतर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रमश: सिमडेगा व धनबाद को हरा दिया. डिगवाडीह में खेले गये मैच में जमशेदपुर ने सिमडेगा को आठ विकेट से हराया. पहले खेलते हुए सिमडेगा ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement