24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकमल के 92 मेधावी स्टूडेंट्स सम्मानित

धनबाद: विद्यार्थी संस्कार की सीढ़ियों से सफलता अजिर्त करें. संस्कार से प्रतिभा बढ़ती है. विद्यार्थी अपनी अजिर्त सफलता का सदुपयोग समाज व देशहित में करें. ये बातें आरएसपी कॉलेज, झरिया के रिटायर्ड प्रोफेसर गुरुचरण सिंह ने कही. वह बुधवार को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. […]

धनबाद: विद्यार्थी संस्कार की सीढ़ियों से सफलता अजिर्त करें. संस्कार से प्रतिभा बढ़ती है. विद्यार्थी अपनी अजिर्त सफलता का सदुपयोग समाज व देशहित में करें. ये बातें आरएसपी कॉलेज, झरिया के रिटायर्ड प्रोफेसर गुरुचरण सिंह ने कही.

वह बुधवार को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. समारोह में बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के सीबीएसइ बोर्ड में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक, साथ ही दसवीं बोर्ड के टेन सीजीपीए पाने वाले 92 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया.

उद्घाटन मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर प्राचार्य फूल सिंह ने कहा कि प्रतिभा को विकसित करने के उद्देश्य से हर साल इस समारोह का आयोजन किया जाता है. इससे स्टूडेंट्स में और बेहतर करने की भावना बढ़ती है. धन्यवाद ज्ञापन दिवा पाली के उप प्राचार्य राजेश कुमार सिंह व मंच संचालन संगीता वर्मा व विनय नारायण राय ने किया. कार्यक्रम को विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री विनोद कुमार तुलस्यान, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति सदस्य आरके पटनिया, बजरंग अग्रवाल आदि ने संबोधित किया.

यह भी थे मौजूद : उप प्राचार्या उमा मिश्र, प्रभारी प्रतिमा चौबे, शिक्षक मनोज कुमार, उत्तम कुमार तिवारी, मनोहर कुमार, राजेश कुमार, रवींद्र कुमार झा, श्रीकांत अधिकारी, शरत लक्ष्मी बनर्जी, संत कुमार श्रीवास्तव, हृषिकेश श्रीवास्तव, निरंजन कुमार आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें