17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद पॉलिटेक्निक में मिथेन गैस का रिसाव!

-संस्थान लेगा विशेषज्ञों की मदद-खेलने के दौरान बच्चों ने महसूस की गंध-एलपीजी की तरह आ रही महकवरीय संवाददाता धनबाद. राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद के परिसर में मिथेन गैस के रिसाव की खबर से सोमवार को हलचल मच गयी. परिसर स्थित मैदान में खेल रहे बच्चों ने सबसे पहले इसकी गंध महसूस की. प्राचार्य केके सिन्हा सहित […]

-संस्थान लेगा विशेषज्ञों की मदद-खेलने के दौरान बच्चों ने महसूस की गंध-एलपीजी की तरह आ रही महकवरीय संवाददाता धनबाद. राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद के परिसर में मिथेन गैस के रिसाव की खबर से सोमवार को हलचल मच गयी. परिसर स्थित मैदान में खेल रहे बच्चों ने सबसे पहले इसकी गंध महसूस की. प्राचार्य केके सिन्हा सहित अन्य कर्मियों को इसका पता चला तो वे मौके पर पहुंचे. कर्मियों ने पाया कि एक जगह एलपीजी की तरह महक आ रही है. जब उस स्थान के पास बने गड्ढा में माचिस की तीली दिखायी, तो आग पकड़ ली. यही नहीं, गड्ढा के आसपास भी आग पकड़ते देखा गया. एक्सपर्ट से राय लूंगामहक व आग जलने से तो यही लगता है कि वहां मिथेन गैस ही है. वैसे एक्सपर्ट को बुला कर सलाह लूंगा कि क्या करना चाहिए?केके सिन्हा, प्राचार्य परिसर मेटामोर्सिक एरिया हैराजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद का पूरा परिसर मेटामोर्सिक एरिया है. वहां कोल बेस मिथेन निकलने की संभावना काफी कम है, फिर भी संबंधित स्थल की जांच जरूरी है. गैस कितनी मात्रा में निकल रही है, यह देखना होगा. वहां मिथेन गैस की गंध तथा जलने की तीन वजह हो सकती है.डॉ एसपी यादव, माइनिंग विभागाध्यक्ष, भागा माइनिंग इंस्टीट्यूटआग जलने की तीन वजहेंत्रजिस जगह गैस निकल रही है, वहां पहले कूड़ा-करकट इकट्ठा किया गया हो. उसमें जैविक अवशेष डाला गया, जो नीचे सड़कर मिथेन बन गया हो. त्रपास में कोई तालाब हो, जिसकी वजह से नीचे से मिथेन चट्टान में दरार के जरिये वहां तक पहुंची हो.त्रपास में कोलियरी एरिया हो, जिसके जरिये नीचे से कोयला बेस मिथेन निकल रही हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें