21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जनवरी को जीएन कॉलेज आयेगी नैक की टीम

टीम आगमन की तैयारी पर प्राचार्य ने की शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ बैठक वरीय संवाददाता धनबाद. नैक एक्रिडिटेशन को लेकर गुरुनानक कॉलेज धनबाद में 8,9 व 10 जनवरी को नैक की टीम आयेगी. टीम को दिसंबर में ही पहुंचना था, लेकिन झारखंड में चुनाव के कारण तिथि आगे बढ़ गयी है. शनिवार को कॉलेज […]

टीम आगमन की तैयारी पर प्राचार्य ने की शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ बैठक वरीय संवाददाता धनबाद. नैक एक्रिडिटेशन को लेकर गुरुनानक कॉलेज धनबाद में 8,9 व 10 जनवरी को नैक की टीम आयेगी. टीम को दिसंबर में ही पहुंचना था, लेकिन झारखंड में चुनाव के कारण तिथि आगे बढ़ गयी है. शनिवार को कॉलेज में प्राचार्य पी शेखर की अध्यक्षता में हुई शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मियों की बैठक में तैयारी पर रणनीति तय की गयी. एक साल पहले से चल रही है तैयारी : कॉलेज में नैक की तैयारी 2013 से ही चल रही है. पिछले साल कुछ तकनीकी अड़चन के कारण एसएसआर( सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) नहीं सौंपी जा सकी. जुलाई 2014 में एसएसआर समर्पित क गयी. तैयारी का फाइनल टच : प्राचार्य शेखर ने बताया कि बरमसिया कैंपस में रंग-रोगन का काम बस शेष रह गया है, वह भी चालू है. प्राचार्य के अनुसार नैक की अर्हता के अनुरूप कॉलेज में सारी तैयारी है. क्या-क्या सुविधा : प्राचार्य पी शेखर के अनुसार कॉलेज में पर्याप्त मेन पावर, ई- लाइब्रेरी, बायोमैट्रिक अटेंडेंस, सीसीटीवी, अकाउंट व नामांकन सहित कार्यालय के तमाम कार्य कंप्यूटरीकृत हैं. मास्टर रूटीन से क्लास का संचालन, विभावि के दिशा निर्देश पर लेक्चर प्लान की भी तैयारी, सोशल एक्टिविटी के तहत पिछले कई साल से एनएसएस तथा एनसीसी का संचालन, कॉलेज में वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन, खेल एक्टिविटी तथा कला संस्कृति में भी विवि में बेहतर परफॉरमेंस. संचालित बीएड केंद्र में एनसीटीइ मापदंड के अनुरूप संसाधन उपलब्ध है. कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र संघ काफी दमदार है. इसके सदस्य देश के कोने-कोने में कई उच्च पद पर सेवारत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें