जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड में अवैध ढंग से चल रहे आठ क्रशर के मालिकों के खिलाफ सहायक खनन पदाधिकारी आदित्य कुमार ने शनिवार को जरीडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. गुप्त सूचना के आधार पर खनन पदाधिकारी ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया था. इस दौरान लाइसेंस/अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बगैर अवैध ढंग से पत्थर का खनन करने एवं क्रशर का संचालन करने के आरोप में सात लोगों को पकड़ा गया है. इनमें खुंटरी निवासी लालू महतो पर दो (अवैध खदान एवं क्रशर), लालबाबू महतो, टांड़मोहनपुर निवासी ठाकुर प्रसाद सिंह, खुंटरी के रंजन नारायण सिंह, जैनामोड़ निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह, विकास कुमार महतो व संजय सिंह पर जरीडीह थाना, कांड संख्या 114/14, भादवि के तहत मामला दर्ज कराया गया है.उत्क्रमित मवि जगासुर में एमडीएम से वंचित है छात्र-छात्राएंआठ अगस्त से बंद है एमडीएम, विषाक्त पानी की जांच रिपोर्ट का इंतजारअभिभावक आंदोलन के मूड मेंप्रतिनिधि, जैनामोड़जरीडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि जगासुर के 232 छात्र-छात्राएं एमडीएम से वंचित हैं. इससे स्थानीय अभिभावकों में आक्रोश का माहौल है. गौरतलब है कि गत आठ अगस्त से स्कूल में मिड-डे-मिल की योजना बंद है. सात अगस्त को एमडीएम के तहत खिचड़ी खाने से दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गये थे. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिसर में लगे चापाकल का पानी विषाक्त होने की बात कहा थी. पानी की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है, लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आयी. इधर जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में इस मामले को उठाया गया था, लेकिन पीएचडी विभाग के जिला कार्यपालक अभियंता ने भी रांची से पानी की जांच रिपोर्ट नहीं आने पर बेबसी जतायी.
BREAKING NEWS
अवैध क्रशर के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड में अवैध ढंग से चल रहे आठ क्रशर के मालिकों के खिलाफ सहायक खनन पदाधिकारी आदित्य कुमार ने शनिवार को जरीडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. गुप्त सूचना के आधार पर खनन पदाधिकारी ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया था. इस दौरान लाइसेंस/अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बगैर अवैध ढंग से पत्थर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement