08 बोक 32 – माधवलाल सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता़गोमिया. विधायक माधवलाल सिंह को गोमिया से भाजपा-आजसू गंठबंधन के तहत भाजपा प्रत्याशी बनाने से गोमिया, पेटरवार व कसमार के लोगों में खुशी है. लोगों ने शनिवार को विधायक के साड़म स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी. जगह-जगह मिठाइयां बांटी गयी और आतिशबाजी की गयी. माधवलाल सिंह ने कहा कि भाजपा के विश्वास पर खरा उतरुंगा. पूर्व मुखिया जगदीश स्वर्णकार, वरीय अधिवक्ता कुमार अनंत मोहन सिन्हा, हरिशंकर प्रसाद, सुरेश तिवारी, मुखिया अजय कुमार सिंह, महावीर जैन, केदार नाथ स्वर्णकार, बंटी उरांव, मो रियाज, एनुल अंसारी, पंसस झबलू तिवारी, राजेश भारती, जीतू पांडेय, चंदन पासवान, ताराचंद मंडल, राजेश सिंह, पप्पू जैन, गणपत यादव, प्रकाश लाल सिंह, अमित महतो, तुलसी यादव, गोपाल यादव, तपाड़ी ठाकुर, मनोज केवट, विद्यानंद प्रसाद, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद स्वर्णकार, सुधीर ठाकुर, रवींद्र रवानी, कोपेश्वर यादव, मुमताज अंसारी, सुरेश महतो, महादेव महतो, कोलेश्वर रविदास, कामेश्वर महतो, जगदीश महतो, अजीत कु सहाय, सनत कुमार, प्रो आरएन सिंह, लाल मोहम्मद, फिरोज खान आदि ने बधाई दी.
BREAKING NEWS
माधवलाल को टिकट मिलने पर गोमिया में जश्न
08 बोक 32 – माधवलाल सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता़गोमिया. विधायक माधवलाल सिंह को गोमिया से भाजपा-आजसू गंठबंधन के तहत भाजपा प्रत्याशी बनाने से गोमिया, पेटरवार व कसमार के लोगों में खुशी है. लोगों ने शनिवार को विधायक के साड़म स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी. जगह-जगह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement