मतदान में निभायें भागीदारी07 बोक 09 – डॉ निकेत चौधरीअपने मन की सरकार तभी चुन पायेंगे, जब शत प्रतिशत मतदान करेंगे. मतदान करने में पीछे न रहें. यह आपका हक है. इसमें भी ईमानदारी बरतनी होगी. सही व विकास करने वाले प्रत्याशियों को ही मतदान करें. डॉ निकेत चौधरी, सचिव, आइडीए, झारखंड मतदान को हथियार बनायें07 बोक 10 – राजेश कुमार सिंहमतदान आपका सबसे बड़ा हथियार है. आप इसके जरिये स्थिर सरकार बना सकते हैं. जोड़-तोड़ की सरकार से कभी भी भला नहीं हो सकता है. न ही विकास की आशा की जा सकती है. सोच समझ कर मतदान करें. संतोष कुमार सिंह, मैनेजर, गैस एजेंसी, सेक्टर छहखुद को पछताने का मौका कभी न दें07 बोक 11 – संतोष कुमार पांडेयखुद पर कभी पछताने का मौका न मिले. ऐसा काम करें. मतदान करते वक्त धर्म, जाति व क्षेत्र के बारे में कभी नहीं सोचें. इससे आपके क्षेत्र के विकास की गति प्रभावित होगी. आपके पास पछताने के सिवा कुछ नहीं होगा.संतोष कुमार पांडेय, व्यवसायी, सेक्टर पांच मतदान करते वक्त सुविधा में न रहें07 बोक 12 – रणजीत गिरिमतदान करते वक्त कभी दुविधा में न रहें. मतदान के बाद कभी पछताना न पड़े. इसका पूरा-पूरा ख्याल रखें. आगे की रणनीति आपके मतदान पर ही तय होती है. जैसा मतदान होगा. क्षेत्र का विकास भी वैसी ही गति से होगी.रणजीत गिरि, वरीय अधिवक्ता, बोकारो कोर्ट
BREAKING NEWS
प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय
मतदान में निभायें भागीदारी07 बोक 09 – डॉ निकेत चौधरीअपने मन की सरकार तभी चुन पायेंगे, जब शत प्रतिशत मतदान करेंगे. मतदान करने में पीछे न रहें. यह आपका हक है. इसमें भी ईमानदारी बरतनी होगी. सही व विकास करने वाले प्रत्याशियों को ही मतदान करें. डॉ निकेत चौधरी, सचिव, आइडीए, झारखंड मतदान को हथियार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement