22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेसिक स्कूल की जमीन पर बना ली पक्की दुकानें

मापी में खुलासा, अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे की मोहलतरविवार से चलेगा बुलडोजरगोविंदपुर. उपायुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी व पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को बेसिक स्कूल की जमीन की सरकारी अमीन से मापी करायी गयी. मापी में बाबा इलेक्ट्रिक से गेट तक पीडब्ल्यूडी के नाला के पूरब की […]

मापी में खुलासा, अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे की मोहलतरविवार से चलेगा बुलडोजरगोविंदपुर. उपायुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी व पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को बेसिक स्कूल की जमीन की सरकारी अमीन से मापी करायी गयी. मापी में बाबा इलेक्ट्रिक से गेट तक पीडब्ल्यूडी के नाला के पूरब की जमीन बेसिक स्कूल की निकली. स्कूल की जमीन पर लोगों ने स्थायी दुकान बना रखी है. दंडाधिकारी ने सभी अतिक्रमणकारियों को शनिवार शाम तक अतिक्रमण हटा लेने को कहा है. रविवार सुबह से अतिक्रमण स्थल की डोजरिंग करायी जायेगी. दंडाधिकारी ने सभी से कहा कि बेसिक स्कूल के अतिक्रमण पर उपायुक्त का रुख सख्त है. इसलिए अतिक्रमणकारियों को और मोहलत नहीं दी जायेगी. आवंटन प्राप्त हो चुका है. चहारदीवारी का काम शुरू कर दिया जायेगा. अतिक्रमणकारियों में हड़कंपगोविंदपुर से लेकर वासेपुर तक के कई लोगों ने बेसिक स्कूल की जमीन का जाली कागजात बना रखा है. कुछ लोगों ने बाकायदा अंचल कार्यालय से अपने नाम पर जमीन दाखिल-खारिज भी करा लिया है. इनमें गोविंदपुर, लाल बंगला, धनबाद व वासेपुर के कई लोग शामिल हैं. प्रशासन के कड़े रुख के कारण वैसे लोग अभी दावेदारी करने सामने नहीं आ रहे हैं. बताया जाता है कि कई माह पूर्व वासेपुर के कई लोगों ने बेसिक स्कूल के मैदान पर डोजर लगा दिया था. मासस नेता नीलू मुखर्जी के विरोध के कारण सभी भाग खड़े हुए थे. स्कूल के उत्तरी व पूर्वी भाग में भी कई लोगों ने निर्माण करा रखा है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा है कि विद्यालय की जमीन पर बने स्थायी ढांचों को भी ध्वस्त कराया जायेगा. वह स्वयं मौजूद होकर अतिक्रमण हटवायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें