17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया का व्यवसायी गिरफ्तार

धनबाद: पिता-पुत्र व करीबी की मिलीभगत से चैरिटेवल ट्रस्ट के खाते से 74 लाख निकासी के मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने नामजद आरोपी झरिया निवासी कपड़ा दुकानदार मंटू डालमिया को गिरफ्तार कर लिया है. शेष अभियुक्त बस्ताकोला निवासी सूरज प्रकाश अग्रवाल व बाल गोपाल अग्रवाल की तलाश की जा रही है. क्या है मामला […]

धनबाद: पिता-पुत्र व करीबी की मिलीभगत से चैरिटेवल ट्रस्ट के खाते से 74 लाख निकासी के मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने नामजद आरोपी झरिया निवासी कपड़ा दुकानदार मंटू डालमिया को गिरफ्तार कर लिया है. शेष अभियुक्त बस्ताकोला निवासी सूरज प्रकाश अग्रवाल व बाल गोपाल अग्रवाल की तलाश की जा रही है.

क्या है मामला

बस्ताकोला निवासी ओम प्रकाश अग्रवाल के पुत्र महेश अग्रवाल ने कई माह की लड़ाई के बाद आरटीआइ समेत अन्य स्नेत से जानकारी हासिल कर मामले का खुलासा किया. फिर एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. बैंक मोड़ थाना में दर्ज प्राथमिकी में महेश का कहना था कि उसके दादाजी सुवालाल अग्रवाल ने अपने जीवन काल में बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट बस्ताकोला का निर्माण कर खाता पीएनबी शास्त्री नगर में खुलवाया था.

दादाजी की मृत्यु वर्ष 2013 के जून में हो गयी. ट्रस्ट के खाते में 73-74 लाख रुपये जमा थे. आरोप है कि महेश के चाचा सूरज प्रकाश अग्रवाल ने अन्य ट्रस्टी के साथ मिलकर 74 लाख रुपये की निकासी कर ली. केस दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में नामजद दो लोगों के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिला. खुलासा हुआ कि महेश के चाचा सूरज प्रकाशअग्रवाल खुद अध्यक्ष, उनके पुत्र बाल गोपाल अग्रवाल सचिव व मंटू डालमिया कोषाध्यक्ष बनकर राशि निकाली है. नियमानुसार पिता की मृत्यु के बाद ट्रस्ट में चारों लड़के की भागीदारी थी. ट्रस्ट का पैसा सामाजिक व कल्याणकारी कार्य में खर्च किया जाना था. पिता-पुत्र पर राशि निकासी कर दुरुपयोग का आरोप लगा है. मामले में पुलिस बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें