धनबाद: सीबीआइ व विजिलेंस की टीम धनबाद स्टेशन के पार्सल कार्यालय में सुबह साढ़े दस बजे से रात आठ बजे तक जमी रही. बिलटी, वजन व मार्का में गड़बड़ी पायी गयी. इसको लेकर पार्सल बाबू व सीबीआइ टीम के बीच नोकझोंक भी हुई.
टीम ने पहुंचते ही पार्सल सुपरवाइजर समेत अन्य कार्यालय को घेर लिया गया. टीम ने सभी कागजात जब्त कर लिये और तालों की चाबियां ले ली. टीम में शामिल चार सदस्य प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और देखा कि कई पार्सल प्लेटफॉर्म पर हैं. इसमें दो पार्सल के पैकेट को मजदूरों से उठवा कर पार्सल कार्यालय लाया गया.
दोनों का वजन कराया गया. वजन में गड़बड़ी पायी गयी. बिलटी में 50 किलो व वजन में 41 किलो दिख रहा था. पैकेट पर रेलवे का मार्का नहीं था. इससे सीबीआइ की टीम नाराज हुए और पार्सल बाबू रूपक कुमार सिंह से पूछा कि बगैर मार्का के प्लेटफॉर्म पर पार्सल कैसे पहुंच गया.
पैकेट को ट्रेन से उतारा गया तो उसे पार्सल कार्यालय में लाना चाहिए था. फिर उसके बाद मार्का लगाने के बाद बिलटी बना कर प्लेटफॉर्म पर रखना चाहिए. उसके बाद संबंधित ट्रेन में लोड होना चाहिए. दो पैकेट को राउरकेला व सात पैकेट को भागलपुर भेजना था. टीम ने बिलटी जब्त कर ली है. पार्सल को सील कर दिया गया है.