21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिणी टुंडी में मलेरिया से महिला मरी, दर्जनों पीडि़त

दक्षिणी टुंडी. करमाटांड़ गांव के सुकरमनी देवी (53) की मृत्यु रविवार को मलेरिया से हो गयी. इसके साथ ही क्षेत्र में मलेरिया से मरनेवालों की संख्या पांच हो गयी है. प्रखंड के सालपहाड़ व पर्वतपुर गांव की संयोति कुमार, ममता कुमारी, रंजीत राय, नंदलाल राय, रंजीत किस्कू, झगरू, सुनील हांसदा, मीना कुमारी, मिलोनी कुमारी समेत […]

दक्षिणी टुंडी. करमाटांड़ गांव के सुकरमनी देवी (53) की मृत्यु रविवार को मलेरिया से हो गयी. इसके साथ ही क्षेत्र में मलेरिया से मरनेवालों की संख्या पांच हो गयी है. प्रखंड के सालपहाड़ व पर्वतपुर गांव की संयोति कुमार, ममता कुमारी, रंजीत राय, नंदलाल राय, रंजीत किस्कू, झगरू, सुनील हांसदा, मीना कुमारी, मिलोनी कुमारी समेत कई लोग अब भी मलेरिया से पीडि़त हैं. इनका इलाज स्वास्थ्यकर्मी कंचन कुमारी व किरीटी भूषण की देखरेख में चल रहा है. इधर,कटनिया दासटोला में 7, खरमो 4, मझलीटांड के 6 लोगों के साथ पहाड़ी की तलहटी में बसे किसयाटांड़, हरकोंचा, बरनीगुट्टू आदि टोला में कई लोग मलेरिया व पीलिया से पीडि़त हैं. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आइडी सिंह ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए सोमवार से प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सकीय दल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें