फोटो धनबाद में मेरा काफी समय इस राज्य में गुजरा है. राज्य गठन के चौदह साल के बाद भी यहां विकास की गति सिर्फ स्थायी सरकार न रहने के कारण तेज नहीं हुई है. मेरा प्रोफेशन एजुकेशन है. राज्य में शिक्षा की सबसे अधिक बुरी हालत है. लेकिन इसके लिए यहां की जनता खुद जिम्मेवार है. कोई भी सरकार तभी अपेक्षित विकास कर सकती है जब उसे तरीके से काम करने का मौका मिले. गंठबंधन सरकार का सारा समय अपने को सुरक्षित रखने में ही गुजर जाता है. वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाती. इसलिए जरूरी है कि राज्य के लोग एक मजबूत सरकार को आने का अवसर दें, ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके. – प्रो. डीके वर्मा, प्राचार्य , पीके राय कॉलेज , धनबाद वक्त आ गया है मजबूत सरकार बनायेंमेरा पूरा जीवन झारखंड में ही गुजरा है. यहीं पढ़ी और शिक्षक से प्राचार्य तक का सफर तय किया. चौदह साल झारखंड बने हो गये. इस राज्य के साथ बने दूसरे राज्य से अगर हम अपनी तुलना करें तो काफी पीछे हैं. इसकी वजह राज्य की जनता में चुनाव के प्रति जागरूकता की कमी है. हर चुनाव में हम वैसी सरकार चुनते है जो दूसरे दलों के गंठबंधन से बनती है. उन्हें अपने को टिकाये रखने के लिए घटक दल के पसंद का भी ख्याल रखना पड़ता है चाहे वह राज्य के हित मे हो या न हो. एक बार फिर अवसर मिला है राज्य की जनता को चाहिए की वह बहुमत के जरिये यहां एक मजबूत सरकार दे, ताकि राज्य अपेक्षित विकास हो सके. – डॉ किरण सिंह , प्राचार्य एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, धनबाद
BREAKING NEWS
मौजूदा हालत के लिए जनता जिम्मेवार
फोटो धनबाद में मेरा काफी समय इस राज्य में गुजरा है. राज्य गठन के चौदह साल के बाद भी यहां विकास की गति सिर्फ स्थायी सरकार न रहने के कारण तेज नहीं हुई है. मेरा प्रोफेशन एजुकेशन है. राज्य में शिक्षा की सबसे अधिक बुरी हालत है. लेकिन इसके लिए यहां की जनता खुद जिम्मेवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement