22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुरंतो के गार्ड व ड्राइवर सस्पेंड

धनबाद. 12282 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस के गोमो में गलत ट्रैक पर जाने के मामले में ट्रेन के चालक जेबी लोबो व गार्ड एससी गोराई को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों रेलकर्मीआद्रा डिवीजन के हैं. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. कमेटी यह जांच करेगी कि […]

धनबाद. 12282 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस के गोमो में गलत ट्रैक पर जाने के मामले में ट्रेन के चालक जेबी लोबो व गार्ड एससी गोराई को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों रेलकर्मीआद्रा डिवीजन के हैं. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. कमेटी यह जांच करेगी कि चालक व गार्ड के स्तर से कहां लापरवाही हुई. चालक को सिग्नल का नॉलेज था या नहीं. चालक कब से नौकरी में हैं. ट्रेनिंग कब और कहां किया है. सनद हो कि दुरंतो लाल सिगनल को पार कर गोमो में गलत ट्रैक पर जाकर पंपू तालाब में गिरने से बची थी. गांजा के साथ एक गिरफ्तारधनबाद. पुलिस लाइन के समीप चार पुडि़या गांजा के साथ विजय साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विजय तेलीपाड़ा का रहने वाला है. डकैती के आरोपी की कुर्कीधनबाद. आसनसोल साउथ थाना की पुलिस ने डकैती के मामले में फरार चल रहे शंकर डोम के गोल्फ ग्राउंड डोमपाड़ा स्थित आवास की कुर्की की. घर से समानों को जब्त कर धनबाद थाना में रखा गया है. शंकर धनबाद के भी कई मामले में आरोपी है. बाइकर्स लैपटॉप व बैग लेकर भागेधनबाद. बाबूडीह निवासी धर्मेंद्र भूषण का बैग झपटकर बाइकर्स भाग निकले. बैग में लैपटॉप, मोबाइल व डेढ़ हजार रुपये समेत अन्य कागजात थे. घटना के संबंध में धनबाद थाना में शनिवार को शिकायत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें