24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-कॉरपोरेट गीत से गूंजी कोलियरियां

फोटो: ब्लॉक टू में निकली प्रभात फेरीस्थापना दिवस पर बरोरा व ब्लॉक टू में कई कार्यक्रमब्लॉक टू में निकाली प्रभात फेरी, बंटी मिठाइयांबाघमारा. कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बरोरा व ब्लॉक दो क्षेत्र में कार्यक्रम हुए. ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम सोमेन चटर्जी, बरोरा कार्यालय में जीएम पीएस मिश्रा, मधुबन कोल वाशरी में पीओ […]

फोटो: ब्लॉक टू में निकली प्रभात फेरीस्थापना दिवस पर बरोरा व ब्लॉक टू में कई कार्यक्रमब्लॉक टू में निकाली प्रभात फेरी, बंटी मिठाइयांबाघमारा. कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बरोरा व ब्लॉक दो क्षेत्र में कार्यक्रम हुए. ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम सोमेन चटर्जी, बरोरा कार्यालय में जीएम पीएस मिश्रा, मधुबन कोल वाशरी में पीओ एके सिन्हा, रीजनल अस्पताल डुमरा में सीएमओ डॉ आरसी यादव, माटीगढ़ा डिस्पेंसरी में सीएमओ डॉ केसी चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. उपस्थित अधिकारी, क्षेत्रीय सलाहकार समिति व कर्मियों को राष्ट्रहित में कोयला उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने की शपथ दिलायी गयी. सर्वधर्म प्रार्थना के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. सभी कोलियरियों में कॉरपोरेट गीत गाये गये. कर्मियों में मिठाइयां बंटी. इस अवसर पर ब्लॉक टू की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें नेहरू बालिका उच्च विद्यालय डुमरा की छात्राएं भी शामिल हुई. मौके पर प्रभारी एजीएम एमएस दूत, पीओ कल्याणजी प्रसाद, पीओ एके सिन्हा, पीओ अरुण कुमार, डॉ केसी चौधरी, कार्मिक प्रबंधक पीके मंडल, वेद प्रकाश, एक्सकैवेशन प्रबंधक आर भट्टाचार्य, इंजीनियर पी झा, विद्युत एवं यांत्रिक प्रबंधक एसपी सिंह, इंजीनियर एचएल साहू, सर्वे ऑफिसर आरके साहू, जीसी मांझी, अरविंद कुमार, एमके सेठ, विभूति भूषण, एसके पुष्टी, बी मोदी, सरयू महतो, एस पाल, उर्मी जैन, टीएस चौहान, विनोद पांडेय, गोपाल मिश्रा, सुरेंद्र यादव, योगेंद्र सिंह, लगनदेव यादव, भोला चौहान, केशव पासवान, उमा सिंह, मंटू दूबे, नकुल महतो मौजूद थे.़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें