फोटो भी है-एफसीआइ के सेटलिंक टैंक में पड़ा था शव-बोकारो के भोजूडीह का रहनेवाला था मृतकसिंदरी. बोकारो जिला के भोजूडीह निवासी देवनारायण तिवारी उर्फ देबू तिवारी (47) का शव संदेहास्पद स्थिति में एफसीआइ के सेटलिंक टैंक से शुक्रवार को मिला. वह शुक्रवार की सुबह से लापता थे. पेशे से डेकोरेटर देबू तिवारी अपनी पत्नी सोनी देवी व छह वर्षीय पुत्र आयुष तिवारी के साथ गुरुवार को सिंदरी के डोमगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपनी ससुराल आया था. वह आज सुबह 5.30 बजे शौच के लिए घर से निकले, लेकिन दो घंटे बाद तक नहीं लौटे. इस पर ससुराल वालों को चिंता हुई. उन्होंने खोजबीन शुरू की. इसी बीच उनकी चप्पल, पैंट दामोदर नदी के किनारे मिलने की सूचना मिली, तो ससुरालवाले मौके पर पहुंचे. मौत हादसा या कुछ औरदेबू तिवारी की मौत महज हादसा है या कुछ और, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन मृत्यु से पूरा परिवार ही नहीं, डोमगढ़ मर्माहत है. देबू की चप्पल आदि मिलने के बाद स्थानीय लोग उन्हें ढ़ूंढ़ने में जुट गये. इसी दौरान तैराक सुनील मंडल गहरे पानी में उतरा. ढ़ूंढ़ने के क्रम में उसके पैर से कुछ टकराया. देखने पर वह देबू की लाश थी. शव मिलते ही परिवार वालों में चीख-पुकार मच गया. पत्नी सोनी देवी सहित ससुरालवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. देबू के ससुर बृजमोहन पांडेय पुजारी हैं. वे बंद पड़े एफसीआइ परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजा करते हैं. सिंदरी पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
BREAKING NEWS
ससुराल आये दामाद की संदेहास्पद स्थिति में मिली लाश
फोटो भी है-एफसीआइ के सेटलिंक टैंक में पड़ा था शव-बोकारो के भोजूडीह का रहनेवाला था मृतकसिंदरी. बोकारो जिला के भोजूडीह निवासी देवनारायण तिवारी उर्फ देबू तिवारी (47) का शव संदेहास्पद स्थिति में एफसीआइ के सेटलिंक टैंक से शुक्रवार को मिला. वह शुक्रवार की सुबह से लापता थे. पेशे से डेकोरेटर देबू तिवारी अपनी पत्नी सोनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement