धनबाद: पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 26 जून को होगा. 18 जून(मंगलवार) को नामांकन विपत्र की बिक्री होगी. 19 जून को नामांकन भरने, 20 जून को स्क्रूटनी व 21 जून को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. उसी दिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जायेगी. 26 को वोटिंग व शाम में गिनती एवं विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.
471 वोटर अध्यक्ष का फैसला करेंगे. आम सभा में सचिव पद पर मो सोहराब व कोषाध्यक्ष पद पर दीपक ठक्कर निर्विरोध चुन लिये गये हैं. इसकी औपचारिक घोषणा 26 जून को की जायेगी. आम सभा में अध्यक्ष पद पर भीखूराम अग्रवाल व अजय नारायण लाल के नाम आने से चुनावी प्रक्रिया का रास्ता अख्तियार करना पड़ा.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होगी. चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राजेश गुप्ता, अशोक सुल्तानिया, राजकुमार गुप्ता व सहदेव यादव को चुनाव पदाधिकारी मनोनीत किया गया है.