28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बनेंगे 109 नये आंगनबाड़ी केंद्र : डीसी

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी पंचायती राज व्यवस्था को मिल गयी है. आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मी संबंधित पंचायत प्रतिनिधि से समन्वय बना कर काम करें. सोमवार को समाहरणालय में समेकित बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि जिले में 109 नये […]

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी पंचायती राज व्यवस्था को मिल गयी है. आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मी संबंधित पंचायत प्रतिनिधि से समन्वय बना कर काम करें.

सोमवार को समाहरणालय में समेकित बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि जिले में 109 नये आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने के लिए राशि आ चुकी है. जल्द ही इन भवनों का निर्माण कार्य शुरू होगा. कहा कि अगर डीवीसी, इसीएल, बीसीसीएल एवं रेलवे के क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में कोई असुविधा हो तो एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट करें.

ऐसे इलाके में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन संबंधित विभाग के साथ पहल करेगा. उन्होंने स्वामी विवेकानंद नि:शक्त प्रोत्साहन योजना के तहत राशि भुगतान का प्रमाणपत्र एक सप्ताह के अंदर देने को कहा. डीसी ने नि:शक्तों के लिए हर प्रखंड में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने को कहा.

15 जुलाई तक रिक्त पद की सूचना दें
श्री कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों का ब्योरा भी 15 जुलाई तक देने को कहा. इस मामले में 20 जुलाई को जन सुनवाई होगी. बैठक में उप विकास आयुक्त रतन गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीस के अलावा कई सीडीपीओ मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें