धनबाद: डिप्लोमा अभियंत्रण का फाइनल सेमेस्टर 2009-12 का रिजल्ट आ गया है. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व निरसा दोनों संस्थानों का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है. दोनों ही संस्थानों में पांच -पांच ब्रांचों की पढ़ाई होती है.
टॉपरों को पुरस्कृत करने की योजना : फाइनल परीक्षा में संस्थान के टॉपर दो-दो स्टूडेंट्स को पांच साल बाद एक बार फिर बोर्ड ने पुरस्कृत करने का मन बनाया है. बोर्ड ने तमाम संस्थानों से टॉपर दो-दो की सूची तथा पिछले तीन-चार साल के टॉपरों की सूची भी मांगी है.
संस्थान टॉपरों की सूची भेज रहा है. विदित हो वर्ष 2007 से पूर्व यह परंपरा थी कि टॉपर स्टूडेंट्स में प्रथम टॉपर को चार हजार रु., द्वितीय टॉपर को तीन हजार रु. तथा तृतीय टॉपर को दो हजार रु. प्रोत्साहन में इनाम स्वरूप दिये जाते थे. विभाग एक बार फिर इस परंपरा को शुरू करने का मन बनाया है.