निरसा/मुगमा : निरसा थाना अंतर्गत कंचनडीह गांव में नाला विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच रविवार को जम कर मारपीट हुई. दोनों ओर से पत्थरबाजी की गयी, जिसमें दोनों समुदाय के दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सूचना पाकर एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, एएसपी राजा राम प्रसाद, बीडीओ अरविंद कुमार समेत कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण पाया. फिलहाल स्थिति नियंत्रित, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. गांव में पुलिस बल तैनात है.
क्या है मामला : कंचनडीह गांव में पीसीसी सड़क के किनारे नाला बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था. उसे एक समुदाय के कुछ लोगों ने भर दिया. इससे पानी सड़क पर बहने लगा. छठ को देखते हुए दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया. इसी मुद्दे को लेकर बात आगे बढ़ी, लेकिन सूचना पाकर निरसा थाना के एसआइ दुंबी रामतरिया के पहुंचने पर दोनों पक्ष शांत हो गये. इसी बीच एसआइ ने दोनों समुदाय के लोगों को थाना बुलाया और खुद थाना आ गये. ज्योंही पुलिस गयी, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. घर का दरवाजा तोड़ा गया.
महिलाओं व बच्चों के साथ भी मारपीट की गयी. पुलिस लगभग एक घंटा बाद गांव पहुंची, तब तक दर्जनाधिक लोग घायल हो चुके थे. पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया. धीरे-धीरे काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान गांव पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों को घरों के अंदर किया. घायलों को इलाज के लिए निरसा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. कुछ घायल का इलाज निजी नर्सिग होम में भी चल रहा है.