धनबाद. भारतीय मौसम विभाग व मौसम केंद्र रांची से मिली सूचना के मुताबिक 27 अक्तूबर को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे.
अगले तीन दिनों (29 अक्तूबर) तक राज्य भर में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को रांची में पांच मिमी बारिश हो सकती है तथा तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रांची में रविवार को भी करीब चार मिमी वर्षा रेकॉर्ड की गयी. सोमवार को संताल परगना के कई जिलों में चार से पांच मिमी बारिश का अनुमान है. बादल छंटने के बाद ठंड बढ़ेगी.