13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायढेला में धूमधाम से मना बदरखूंटा पर्व

धनबाद. स्टील गेट सरायढेला में रविवार को बदरखूंटा पर्व (बांदना, सोहराय) की धूम रही. लोगों ने परंपरागत तरीके से पर्व मनाया. इस दौरान स्टील गेट मैदान में लोगों ने बांस के खूंटे में बैल को बांध कर ढोल नगाड़े बजा कर नचाया. मौके पर पार्षद गणपत महतो ने बताया यह पर्व कार्तिक अमावस्या से शुरू […]

धनबाद. स्टील गेट सरायढेला में रविवार को बदरखूंटा पर्व (बांदना, सोहराय) की धूम रही. लोगों ने परंपरागत तरीके से पर्व मनाया. इस दौरान स्टील गेट मैदान में लोगों ने बांस के खूंटे में बैल को बांध कर ढोल नगाड़े बजा कर नचाया. मौके पर पार्षद गणपत महतो ने बताया यह पर्व कार्तिक अमावस्या से शुरू होता है. खेतों में धान की फसल पक कर लहलहाते देख किसान खुशी में यह पर्व मनाते हैं. बैल को सूप दिखा कर नचाया जाता है. साथ ही सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाता है कि किसी को चोट न लगे. कार्यक्रम में सरायढेला थाना प्रभारी रेणु गुप्ता, जेएमएम के केंद्रीय सचिव रेखा मंडल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल, मागा प्रसाद महतो, मुखिया महतो, जलेश्वर महतो, गोखुल चंद्र महतो, नागेश्वर साव, विद्यापति दास, तारा रजवार, परीक्षित रजवार, मुकेश महतो, बैजनाथ महतो, गोपाल महतो, मनभूल महतो, नंदू महतो, अंकुर रजवार, लाली महतो, दिलीप कुमार साव, नवगोपाल रजवार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें