24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो की नम्रता जायेंगी जापान

जापान में होप मीटिंग में शामिल होंगी नम्रता कुल नौ छात्रों का चयन, जेनेटिक्स पर कर रही रिसर्चबेरमो फोटो जेपीजी 26-12 नम्रता की तसवीरसंवाददाता, बेरमोकोयलांचल की नम्रता सिंह सातवें होप मीटिंग विद नोबेल लॉरिएट में शामिल होने जापान जायेगी. नम्रता का चयन इंडियन स्टूडेंट्स फॉर पार्टीसिपेशन इन सेवेंथ होप मीटिंग के लिए किया गया है. […]

जापान में होप मीटिंग में शामिल होंगी नम्रता कुल नौ छात्रों का चयन, जेनेटिक्स पर कर रही रिसर्चबेरमो फोटो जेपीजी 26-12 नम्रता की तसवीरसंवाददाता, बेरमोकोयलांचल की नम्रता सिंह सातवें होप मीटिंग विद नोबेल लॉरिएट में शामिल होने जापान जायेगी. नम्रता का चयन इंडियन स्टूडेंट्स फॉर पार्टीसिपेशन इन सेवेंथ होप मीटिंग के लिए किया गया है. यह आयोजन जापान सोसाइटी फॉर द प्रोमोशन ऑफ साइंस (जेएसपीएस) द्वारा राजधानी टोकियो में एक से पांच मार्च 2015 तक किया गया है. मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चीन, मिस्र, केन्या, इंडिया, इंडोनेशिया, इजराइल, जापान, कोरिया, मलेशिया, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, फिलीपिंस, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, थाइलैंड व वियतनाम के करीब 100 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके लिए भारत से कुल नौ छात्रों का चयन हुआ है. शेष आठ छात्र गुजरात, असम, वेस्ट बंगाल, ओडि़शा, मध्यप्रदेश के हैं. मालूम हो कि हर साल जापान में एशिया पैसिफिक व अफ्रीकी क्षेत्र के छात्रों व युवा शोधकर्ताओं के लिए होप मीटिंग का आयोजन किया जाता है. पिता गजेंद्र प्रसाद सिंह बीएंडके एरिया में कार्यरत हैं तथा वे श्रमिक नेता. प्रोफाइल नाम : नम्रता सिंहशिक्षा : कार्मल स्कूल करगली, डीएवी ढोरी, बीआरएल डीएवी के बाद रांची वीमंस कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एमएससी बायोटेक में वह विश्वविद्यालय टॉपर रही. वर्तमान में यादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता के अधीन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी (सीएसआइआर) में एसआरएफ (जेनेटिक्स) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें