भतीजे ने मृतक के दो दोस्तों पर जाहिर किया शकपुलिस मामले की छानबीन में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारतोपचांची. तोपचांची बाजार के लाइन होटल मालिक वासुदेव भगत की मौत के मामले में तोपचांची पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस संबंध में थानेदार धर्मदेव राम ने बताया कि मृतक का भतीजा अरविंद जायसवाल के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. अरविंद ने अपने आवेदन में अपने चाचा (मृतक) के दो दोस्त छठी दास, मो मंजूर पर शक जाहिर किया है कि उन्हीं दोनों ने चाचा की हत्या कर कुआं में लाश डाल दिया है. चाचा का इसके पहले किसी से कोई विवाद नहीं था. शनिवार की रात को चाचा को इन्हीं दोनों ने मिल कर अपने होटल से दूर मेरे होटल के पास लाया और खाना खाने की बात कही. इसी बीच अचानक तीनों कहीं चले गये. इसके बाद खोजबीन की तो चाचा की लाश बगल के कुएं में पायी गयी. उनकी चप्पल, मोबाइल व जली हुई आधी सिगरेट कुएं की जगत में रखी हुई थी. इससे शक है कि उन्हीं दोनों ने या तो चाचा को मार कर कुआं में डाल दिया या फिर कुआं में धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मालूम हो कि बासुदेव भगत की लाश शनिवार की रात को न्यू उत्तम होटल के निकट कुआं से बरामद हुई थी़
BREAKING NEWS
वासुदेव भगत मौत मामले में दो पर हत्या का केस
भतीजे ने मृतक के दो दोस्तों पर जाहिर किया शकपुलिस मामले की छानबीन में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारतोपचांची. तोपचांची बाजार के लाइन होटल मालिक वासुदेव भगत की मौत के मामले में तोपचांची पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस संबंध में थानेदार धर्मदेव राम ने बताया कि मृतक का भतीजा अरविंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement