बेरमो फोटो जेपीजी 25-16 निरीक्षण करते सीएमडी स्ंावाददाता, गोमिया/कथारा.सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह शनिवार की शाम कथारा एरिया की कथारा कोलियरी व स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी का औचक निरीक्षण किया. स्थानीय अधिकारियों को उत्पादन-उत्पादकता की जानकारी ली. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि देश के विकास में कोयला का अहम योगदान है. कोयला उत्पादन में आप सबों की विशेष भागीदारी है. कोलियरी को जो उत्पादन लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा करें. कोई कमी है तो उसे बतायें, उसे पूरा किया जायेगा. उत्पादन में संसाधनों की कमी नहीं होने देंगे. कथारा जीएम केएम राव ने सीएमडी को आश्वस्त किया कि परियोजना बेहतर उत्पादन करेगा. पीओ अजय सिंह ने कहा कि 21 लाख टन उत्पादन लक्ष्य पूरा किया जायेगा. सीएमडी कर्मियों व अधिकारियों का हौसला आफजाई करते हुए उत्पादन बढ़ाने पर बल दिया. मौके पर जीएम केएम राव, एजीएम एके सिंह, पीओ अजय सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. इधर, कथारा कोलियरी के तीन नंबर क्वायरी उत्पादन स्थल देर शाम सीएमडी पहुंचे. संबंधित अधिकारियों से उत्पादन, मशीन व आउटसोर्सिंग गतिविधियों की जानकारी ली. उत्पादन स्थल से झिरकी गांव की दूरी को जाना. अधिकारियों को सुरक्षा नियमों के अनुरूप झिरकी गांव के समीप कार्य आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. सीएमडी ने कहा कि समस्याओं से पीछे नहीं हटे बल्कि उसका सामना करे, तभी सफल होंगे. यहां डीके झा, मेजर मनीष गुप्ता, मिथलेश प्रसाद, जीएस मीणा, एके शरण, मनु ठाकुर, एके मांझी, अविराम सिन्हा, भगवान शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
उत्पादन लक्ष्य हर हाल में पूरा करें : सीएमडी
बेरमो फोटो जेपीजी 25-16 निरीक्षण करते सीएमडी स्ंावाददाता, गोमिया/कथारा.सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह शनिवार की शाम कथारा एरिया की कथारा कोलियरी व स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी का औचक निरीक्षण किया. स्थानीय अधिकारियों को उत्पादन-उत्पादकता की जानकारी ली. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि देश के विकास में कोयला का अहम योगदान है. कोयला उत्पादन में आप सबों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement