28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया 57 करोड़ की योजना का शिल्यान्याश

चित्र परिचय: 29- सड़क का शिलान्यास करते विधायक निजामुद्दीन अंसारी राजधनवार. धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में 57 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन महत्वपूर्ण सड़क चौड़ीकरण व मजबूती करण का शिल्यान्यास किया. धनवार के कोड़ाडीह से भाया अरगाली, परसन व झारखंडधाम रेंबा तक पथ निर्माण का शिल्यान्यास नारियल […]

चित्र परिचय: 29- सड़क का शिलान्यास करते विधायक निजामुद्दीन अंसारी राजधनवार. धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में 57 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन महत्वपूर्ण सड़क चौड़ीकरण व मजबूती करण का शिल्यान्यास किया. धनवार के कोड़ाडीह से भाया अरगाली, परसन व झारखंडधाम रेंबा तक पथ निर्माण का शिल्यान्यास नारियल फोड़कर किया गया. बताया कि इस पथ के निर्माण से जहां चुंजखो, मन्गस्सो, अरगाली, खिजरसोता, सलैडीह, परसन आदि लगभग 4 दर्जन गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा, वहीं इसी मार्ग में दो प्रमुख तीर्थ स्थल क्रमश: झारखंड धाम व अरगाली मजार तक पहुंचने में भी श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. इस पथ के बन जाने से कोड़ाडीह से जमुआ की दूरी भी 8.9 किलोमीटर कम हो जाएगी. यह भी बताया कि परसन नदी पर वर्षों से निमार्णाधीन पुल को उनके अथक प्रयास से पिछले वर्ष पूरा कराया जा चुका है. कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे गंभीर हैं और पिछले 5 वर्षों में उनका प्रयास जमीन पर भी दिख रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार को ही उन्होंने चार करोड़ साठ लाख से बनने वाले जमडार-पटना पथ और चार करोड़ छियासी लाख से बनने वाले सांख-बगदेडीह पथ का भी शिल्यान्यास किया. कार्यक्रम में झारखंड विकास समिति की अध्यक्ष कंचन कुमारी, निरंजन सिंह, सिराज खान, कमरूल हौदा अंसारी, दीपक ओझा, महबूब मियां, सगीर अंसारी, मिथिलेश रजक, मिन्हाज अली, अयुब अंसारी, अब्दुल मनौआर आलम, नसीम राही, सेबुना खातून सहित सैकड़ों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें