धनबाद: धैया में सिंफर के समीप रविवार की शाम एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये लूटे जाने की खबर है. मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम को एक व्यक्ति हाथ में रुपया से भरा बैग लेकर अपने चार चक्का वाहन से उतरा, उसी समय बरवाअड्डा रोड की तरफ से दो बाइक पर सवार चार युवक आये और उसके हाथ से रुपया भरा बैग लेकर भाग गये.
वह व्यक्ति कह रहा था मेरा पांच लाख रुपया लूट कर ले गया. पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना से अनभिज्ञता जतायी है.