झरिया: मानबाद स्थित सीपीआइ(एम) कार्यालय में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक हुई. अध्यक्षता निताई महतो ने की. मुख्य रूप से यूनियन के महामंत्री एसके बक्शी उपस्थित थे. इस दौरान श्री बक्शी ने कहा कि केंद्र सरकार की दोरंगी नीति कोयला उद्योग में नहीं चलेगी.
इसके खिलाफ तमाम मजदूर-किसानों को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा. कहा कि मासस विधायक अरूप चटर्जी को प्रबंधन ने गलत तरीके से झूठे केस में फंसाया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम होगी. इस दौरान 22 जून को कुजामा के कम्युनिटी हॉल में व तीन जुलाई को भौंरा में विस्थापितों का सम्मेलन कर संघर्ष का निर्णय लिया जायेगा.
बैठक में मानस चटर्जी, गोपाल लाल, राजेंद्र रविदास, कौशिक मित्र, राजेंद्र पासवान, मनोज, राम प्रसाद आदि थे. इधर, मासस के जिला उपाध्यक्ष गणोश प्रसाद चौरसिया, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष सारथी मंडल, मुखिया धनेश्वर मंडल, विशु मंडल आदि ने विरोध किया है.