-चंदनकियारी के कोडि़या बरतल की घटना-बाइक को मालवाहक ने ठोंका-मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल-पुरुलिया से लौट रहे थे घरचंदनकियारी/मोहलबनी. बोकारो जिला के बरमसिया ओपी अंतर्गत कोडि़या बरतल के समीप बाइक व 407 वाहन की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक नीचे मोहलबनी निवासी मंगल रजवार का पुत्र राजकुमार रजवार (19) बताया जाता है. राजकुमार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बगालमारी स्थित अपने घर से बाइक (जेएच 10 एडी 6623) से मोहलबनी स्थित अपने आवास आ रहा था़ उसके पिता बीसीसीएल के लोदना एरिया में कार्यरत हैं. राजकुमार के साथ उसका साथी उत्तम रजवार (19) भी था. इसके पिता मोहन रजवार इजे एरिया भौंरा की स्कूल बस में खलासी का काम करते हैं. दोनों वाहनों में हुई सीधी टक्करअपराह्न करीब 4.30 बजे विपरीत दिशा से पुरुलिया से आ रहे 407 मालवाहक (बीआर 20 एफ 9426) से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल राजकुमार को टेंपो से इलाज के लिए बोकारो भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. उत्तम की हालत भी गंभीर बतायी जाती है. उसे अस्पताल में भरती कराया गया. बरमसिया पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. राजकुमार रजवार दो भाइयों में बड़ा था.
BREAKING NEWS
सड़क हादसे में मोहलबनी के युवक की मौत
-चंदनकियारी के कोडि़या बरतल की घटना-बाइक को मालवाहक ने ठोंका-मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल-पुरुलिया से लौट रहे थे घरचंदनकियारी/मोहलबनी. बोकारो जिला के बरमसिया ओपी अंतर्गत कोडि़या बरतल के समीप बाइक व 407 वाहन की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement