फोटो मिलेगातीनों मैदान में उतरने के लिए आतुर अभय कुमारधनबाद. कोयला कारोबार के लिए प्रसिद्ध झरिया कतरास मोड़ अभी राजनीति का केंद्र बन कर चर्चा में है. दो सौ मीटर से भी कम की दूरी पर बने तीन अलग-अलग ऑफिस में तीन प्रतिद्वंद्वी युवा नेता बैठ कर अपनी योजना बनाते हैं. कई दशक से कार्यरत जनता मजदूर संघ का ऑफिस में भाजपा नेता संजीव सिंह बैठते हैं. कतरास मोड़ चौक पर ही अगल-बगल के ऑफिस में डिप्टी मेयर नीरज सिंह व कांग्रेस नेता संतोष सिंह के ऑफिस चल रहे हैं. संजीव सिंह व नीरज सिंह चचेरे भाई हैं. कई वर्षों से दोनों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा में पारिवारिक विवाद बढ़ा है. कई आउटसोर्सिंग साइट पर दोनों के समर्थकों में खुलेआम हिंसक झड़प भी हो चुकी है. झरिया विधायक कुंती देवी ने घोषणा कर दी है कि उनकी जगह इस बार संजीव ही भाजपा से चुनाव लड़ेगा. डिप्टी मेयर नीरज सिंह भी झरिया से ही चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस से ही संतोष सिंह भी झरिया से चुनाव लड़ने की योजना के तहत पूरे दमखम से मैदान में हैं. कतरास मोड़ पर दो कदम की दूरी पर ही संतोष व नीरज का अगल-बगल में ऑफिस चल रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे के धुर विरोधी हैं.
200 मीटर के दायरे में तीन ‘सिंह’ के दफ्तर
फोटो मिलेगातीनों मैदान में उतरने के लिए आतुर अभय कुमारधनबाद. कोयला कारोबार के लिए प्रसिद्ध झरिया कतरास मोड़ अभी राजनीति का केंद्र बन कर चर्चा में है. दो सौ मीटर से भी कम की दूरी पर बने तीन अलग-अलग ऑफिस में तीन प्रतिद्वंद्वी युवा नेता बैठ कर अपनी योजना बनाते हैं. कई दशक से कार्यरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement