21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली पर चाहिए 20 फीसदी अतिरिक्त बिजली

निर्बाध आपूर्ति का महाप्रबंधक ने किया दावा वरीय संवाददाता, धनबाद दीपावली में 20 फीसदी अतिरिक्त बिजली की खपत होगी. अभी 160 मेगावाट बिजली की जरूरत है. जबकि दीपावली में 32 मेगावाट और बिजली की जरूरत होगी. ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि निर्बाध बिजली देने के लिए सारी व्यवस्था […]

निर्बाध आपूर्ति का महाप्रबंधक ने किया दावा वरीय संवाददाता, धनबाद दीपावली में 20 फीसदी अतिरिक्त बिजली की खपत होगी. अभी 160 मेगावाट बिजली की जरूरत है. जबकि दीपावली में 32 मेगावाट और बिजली की जरूरत होगी. ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि निर्बाध बिजली देने के लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि सारे सब स्टेशनों के ब्रेकर, जर्जर तार बदल दिये गये हैं. डीवीसी से निर्बाध बिजली देने के मांग की गयी थी. उसने सहयोग का आश्वासन दिया है. ऊर्जा विभाग की अपील : जीएम ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि सभी लोग अपने – अपने घरों, दुकानों एवं अपने कल कारखानों में एलइडी बल्ब एवं सीएफएल बल्ब ही जलायें. इससे न केवल आपका बिल कम होगा, बल्कि ऊर्जा की भी बचत होगी. बिजली चोरी के खिलाफ अभियान: बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक सप्ताह में 390 लोगों की बिजली के कनेक्शन काटे गये और 42 लाख से अधिक जुर्माना लगाया गया. बताया कि यह अभियान अभी छठ बाद तक चलेगा. अभियान की शुरुआत 14 अक्तूबर से हुई है. चार जगहों पर नहीं हुई जलापूर्ति : शहर के धनसार, पुलिस लाइन, भूली एवं पॉलिटेक्निक जल मीनार से शाम में जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि सुबह में सभी जगह जलापूर्ति हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें