निगम की आय बढ़ी, पर जनता को परेशानी
धनबाद : नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए मेन रोड के फुटपाथ का टेंडर कर दिया है. इससे निगम को कुछ लाख रुपये की आमदनी तो हो रही है, पर सड़क संकरी होने से रोज जाम लग रहा है.
नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज सारा शहर जाम की समस्या से त्रस्त हैं. नगर निगम शहर में पार्किग स्थलों की संख्या बढ़ाने में विफल रहा है. सड़क पर पार्किग की उसकी यह व्यवस्था जाम का सबसे बड़ा कारण है. क्योंकि आम तौर पर निर्धारित जगहों से अधिक जगहों पर गाड़ियों की पार्किग की जाती है.
आधा दर्जन पार्किग स्थलों में तीन ही ठेकेदार को दिये गये हैं. इससे सालाना 10-11 लाख की आमदनी होती है. तीन जगहों पर विभाग वसूली करता है. इस वसूली में कितना कर्मियों-अफसरों की जेब में जाता है और कितना विभाग के पास, यह जांच का विषय है. नीचे ग्राफ में देखिये कहां पार्किग, रोड किसका और वसूली कर रहा निगम है.
– अभय कुमार –