धनबाद : मौसम साफ होते ही शनिवार को धैया बिजली सब स्टेशन में दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. रात भर चार्ज होने के बाद कल से इससे आपूर्ति शुरू हो जायेगी.
सहायक अभियंता मुन्ना ठाकुर ने बताया कि बारिश के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी. बिजली बोर्ड के जीएम सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर के लग जाने से काफी हद तक बिजली संकट दूर हो जायेगा. अगर कोई प्राकृतिक संकट खड़ा न हो तो. कारण नहीं रहे तो 18 से 20 घंटे बिजली लोगों को मिलेगी.