धनबाद : स्टेशन के पूछताछ केंद्र में लगी टीवी स्क्रीन पर ट्रेनों की जानकारी मांगें जाने पर जब जवाब में गालियां सुनने को मिली को यात्री बेकाबू हो गये और उन्होंने हंगामा कर दिया. किसी तरह उन्हें शांत किया गया. घटना शनिवार पौने दस बजे के आसपास की है.
क्या है मामला : स्टेशन के पूछताछ कार्यालय की एक खिड़की पर टीवी रखी है. यह टीवी कंट्रोल से ऑन लाइन है. ट्रेनों के बारे में जानकारी देने के लिए कंट्रोल में रेलकर्मी ड्यूटी पर होते हैं. आप टीवी के सामने खड़े होकर पूछिए कि फलां ट्रेन कब आयेगी, कंट्रोल में बैठा आदमी जवाब देगा और टीवी से जुड़ी माइक से आवाज आप तक पहुंचेगी. वीडियो कांफ्रेसिंग की यह व्यवस्था हाल में शुरू हुई है.
आज रात को क्या हुआ कि स्क्रीन पर किसी आदमी की सूरत नजर नहीं आ रही थी. जब कोई ट्रेन के बारे में पूछता तो गालियां सुनने को मिलती. जाहिर है कंट्रोल में कोई शख्स था जो आउट ऑफ फोकस होकर यह हरकत कर रहा था.
तीन दिन मौर्य एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर
धनबाद : यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए तीन दिन मौर्य एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जायेगा. रेलवे के अनुसार 16, 17 व 18 जून को गोरखपुर से और 17, 18 व 19 जून को हटिया से कोच जोड़ा जायेगा. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.