33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिकता का संदेश दिया विद्यापतिजी ने

भूली में मना विद्यापति स्मृति पर्व, बोले पीएनभूली : महाकवि विद्यापति जी ने अपनी कविता के माध्यम से संपूर्ण मानव जाति को आध्यात्मिकता एवं सामाजिकता का संदेश दिया. विद्यापति जी भगवान शंकर के अनन्य भक्त थे. उनकी भक्ति भाव से प्रभावित होकर स्वयं शंकर भगवान ने उगना का रूप धारण कर उनके घर चाकरी की. […]

भूली में मना विद्यापति स्मृति पर्व, बोले पीएन
भूली : महाकवि विद्यापति जी ने अपनी कविता के माध्यम से संपूर्ण मानव जाति को आध्यात्मिकता एवं सामाजिकता का संदेश दिया. विद्यापति जी भगवान शंकर के अनन्य भक्त थे. उनकी भक्ति भाव से प्रभावित होकर स्वयं शंकर भगवान ने उगना का रूप धारण कर उनके घर चाकरी की. ये बातें सांसद पीएन सिंह ने कही.

वह न्यू बी टाइप स्थित विद्यापति भवन प्रांगण में शनिवार को विद्यापति स्मृति पर्व समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. विद्यापति समिति भूली द्वारा आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि जदयू नेता सुशील कुमार सिंह, काराधीक्षक सुधीर कुमार झा, आजसू नेता अरूप चटर्जी, वरिष्ठ पत्रकार बनखंडी मिश्र आदि भी मौजूद थे.

समारोह की शुरुआत विद्यापति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की. इस अवसर पर विजया लक्ष्मी एवं तरुण द्वारा बनायी गयी मिथिला पेंटिग्स की प्रदर्शनी का लोकार्पण सांसद ने किया. इस दौरान सहरसा से आये बच्चन पोद्दार एंड पार्टी द्वारा विद्यापति जी रचित के गीतों के अलावा एक से बढ़कर एक मैथिली लोकगीतों एवं आधुनिक गीतों की प्रस्तुति की गयी.

अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष तरुण चंद्र राय एवं संचालन माधवेश कर्ण ने किया. समारोह में पार्षद अशोक यादव, रंजीत कुमार, नीलूकांत सिन्हा, गंगा वाल्मीकि, ललन मिश्र, मनोज सिंह, सुमन सिंह आदि मौजूद थे. आयोजन में समिति के सचिव एके मिश्र, इंद्रकांत झा, डीके झा, ओपी झा, अमरनाथ झा, संतोष झा आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें