धनबाद : खुफिया विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर आगाह कर दिया है कि ट्रेन की स्कॉर्ट पार्टी नक्सलियों के निशाने पर है. वह फिर किसी भी समय, किसी भी ट्रेन पर हमला कर सकते हैं. मुख्यालय से आरपीएफ, आरपीएसएफ व जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया है. ट्रेनों में दिन व रात चेकिंग की जा रही है.
महिला पुलिसकर्मी को भी चेकिंग में लगाया गया है. राजधानी समेत सभी ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. धनबाद स्टेशन पर जीआरपी के थानेदार एके वर्मा व आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर डीके सिंह चेकिंग कर रहे हैं. शनिवार को आरपीएफ के सहायक समादेष्टा राजा राम कैथल ने स्टेशन परिसर व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान महिला बोगी व स्टेशन से एक दर्जन लोग रेलवे एक्ट में पकड़े गये.
चौकन्ना रहने का निर्देश
आरपीएफ के वरीय कमांडेंट शशि कुमार ने कहा कि राजधानी समेत अन्य ट्रेनों में स्कॉर्ट पार्टी को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है. पहले की अपेक्षा पदाधिकारियों व जवानों की संख्या बढ़ायी गयी है.