जोड़ापोखर/भौंरा : झारखंड विकास युवा मोरचा, कोकसं व संकल्प सेना के बैनर तले इजे एरिया भौंरा के विस्थापितों ने जमीन के बदले मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर शनिवार को डिगवाडीह 12 नंबर स्थित बरारी कांटा घर को सुबह छह बजे से बंद कर दिया. वे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये.
नेतृत्व कोकसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह पार्षद चंदन महतो व संयुक्त महामंत्री उचित महतो व झावियुमो क्षेत्रीय सचिव मिंटू सिंह ने किया. प्रबंधन व एक दबंग नेता के इशारे पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया. जब-तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा.
वक्ताओं ने कहा कि यदि कंपनी वाहनों का वजन दूसरे कांटा घर पर करायेगी तो सुदामडीह व जीनागोरा कांटा घर को भी बंद करा दिया जायेगा. धरना पर वाइएन उपाध्याय, नरेंद्र महतो, उचित महतो, संजय सिंह, कुंदन सिंह, बंटी इराकी, राम प्रसाद, कौशिक राय, संजय कुमार, नीलकंठ सिंह, मुनीलाल राम, विजय महतो, अरविंद महतो, गणोश महतो, दीपक चौधरी, धनेश्वर महतो, सुरेश महतो आदि थे. भौंरा थ्री पिट में आज कोई ट्रक नहीं लगा.