-प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय होंगे लाभान्वित-बिजली उपस्कर के लिए भी देंगे राशिमुख्य संवाददाता, धनबादगिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा है कि टुंडी के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में शौचालय बनाने के लिए सांसद मद से राशि आवंटित की जायेगी. बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी पड़ने पर ट्रांसफॉर्मर, पोल आदि के लिए भी राशि आवंटित होगी. सोमवार को धनबाद में बिजली जीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सांसद ने कहा कि स्कूलों में बेहतर शौचालय जरूरी है. बैठक में जीएम धनेश झा, डीएसइ बांके बिहारी सिंह, सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, भाजपा के टुंडी प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, गिरजा शंकर उपाध्याय, सुरेश बढ़ई, विपिन दा भी मौजूद थे. डीएसइ ने कहा कि शौचालय के लिए राज्य सरकार से भी आवंटन आया है. सांसद मद से राशि मिलने से बेहतर शौचालय बन सकेगा. सांसद ने कहा कि छात्र, छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनेगा. सांसद ने जीएम से सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन देने को कहा. जीएम इसके लिए तैयार हो गये. सांसद ने कहा कि अगर टुंडी के गांवों में बिजली कनेक्शन देने के लिए उपस्कर जैसे ट्रांसफॉर्मर, पोल आदि की कमी है तो इसके लिए भी वह सांसद मद से राशि देने को तैयार हैं.
BREAKING NEWS
टुंडी के स्कूलों में सांसद मद से बनेंगे शौचालय : रवींद्र
-प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय होंगे लाभान्वित-बिजली उपस्कर के लिए भी देंगे राशिमुख्य संवाददाता, धनबादगिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा है कि टुंडी के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में शौचालय बनाने के लिए सांसद मद से राशि आवंटित की जायेगी. बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी पड़ने पर ट्रांसफॉर्मर, पोल आदि के लिए भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement