-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन को ले रेलवे ऊहापोह में-स्वीकृति मिलने के इंतजार में है धनबाद रेल मंडल-25 अक्तूबर से ट्रेनों में दिखने लगेगी भीड़संवाददाता, धनबादलोकपर्व छठ नजदीक है, लेकिन रेलवे विशेष ट्रेन चलाने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है. धनबाद से चलने वाली सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन कब से चलेगी, इस बारे में कोई अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. सीनियर डीसीएम दयानंद की मानें तो इससे संबंधित प्रस्ताव हाजीपुर जोन को भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. छठ पर्व पर यात्रा करने वाले यात्रियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. 23 अक्तूबर को दीपावली है. इसके बाद से ही छठ पर्व पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ धनबाद स्टेशन पर दिखने लगती है. सोमवार तक रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन की घोषणा नहीं की थी. ऐसे में लगता है कि सीतामढ़ी या इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को दूसरी ट्रेन का विकल्प ढूंढ़ना पड़ सकता है. गौरतलब है कि पिछले दो सालों से धनबाद से सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन छठ में चलायी जा रही थी. आरक्षण बोगी नहीं रहने से यात्रियों को आसानी से बैठने की सीट मिल जाती थी. वर्जनट्रेन परिचालन के लिए प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही इसकी घोषणा की जायेगी.दयानंद, सीनियर डीसीएम
छठ सिर पर, नहीं पता स्पेशल ट्रेन का
-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन को ले रेलवे ऊहापोह में-स्वीकृति मिलने के इंतजार में है धनबाद रेल मंडल-25 अक्तूबर से ट्रेनों में दिखने लगेगी भीड़संवाददाता, धनबादलोकपर्व छठ नजदीक है, लेकिन रेलवे विशेष ट्रेन चलाने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है. धनबाद से चलने वाली सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन कब से चलेगी, इस बारे में कोई अधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement